हरपालपुर पब्लिक मीडिया संवाददाता : प्यासे को पानी पिलाने से ज्यादा पुण्य कार्य कोई नहीं होता है। इसलिए हर साल गर्मी में ट्रेन यात्रियों को पानी पिलाने के लिए श्री मारूति मानक संघ संस्था स्टेशन पर प्याऊ लगाती है। पांच वर्ष का यह प्रयास सराहनीय है।
गार्मी में ऐसे समय में श्री मानस संघ जैसी संस्था इस तरह के सेवा कार्य करके समाज को अच्छा संदेश दे रही है ,हरपालपुर स्टेशन से दिल्ली मानिकपुर हावड़ा इलाहाबाद मुंबई झांसी ग्वालियर उदयपुर की ओर आने जाने वाले ट्रेन यात्रीयों को प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों को पानी की निशुल्क सुविधा व स्टेशन पर ही भोजन वितरण करण कार्यक्रम रोजाना शाम को समाज सेवीयों द्वारा की जाती है ,नगर के कुछ समाजसेवी युवा आकर श्री मानस संघ समाज के कार्य में हाथ जुटाकर समाज को एकजुट होने की मिसाल देते हैं यह सामाजिक कार्य है ,समाज सेवी संघ व युवाओ को नेक कार्य कर प्यासों को पानी पिलाना बहुत अच्छा लगता है ,श्री मानस संघ व बच्चे पूरे स्टेशन परिसर पर यात्रियों को दौड़-दौड़ कर पानी पिलाते है। हर वर्ष कि तरह गार्मीयों इस वर्ष भी अमन राइन कुन्नू रैकवार गोलू आर्य विकास पंकज नगर बहुत सारे युवा स्टेशन पर पानी पिलाने जैसे समाजिक कार्य में अपना सहयोग प्रदान रहते हैं !



Post a Comment