पब्लिक मीडिया : दिलीप सेन
छतरपुर :छतरपुर नगर में चोर को पकड़कर जमकर पिटाई की पहले कुछ युवक चोर के हाथ बांधकर उसकी पिटाई की फिर उसके बाद कुछ महिलाएं भी चोर को जमकर पीटा ,यह घटना दिन रविवार को शहर के बाईपास रोड कॉलोनी के एक घर में उस समय हुई जब लोगों ने चोरी करते हुए एक युवक को रंगो हाथों धर दबोचा और फिर उसकी जमकर खातिरदारी भी कर डाली.आरोप है कि यहां रहने वाली हीराबाई कुशवाहा के घर पर आधी रात को बाबू अहिरवार नाम का शख्स शनिवार की रात चोरी की नीयत से घुसा.एक बार के प्रयास में सफल न हो पाने पर दोबारा भी चोरी करने पहुंचा.लेकिन इस बार घर वालों ने आहट सुनी तो उसे धर दबोच लिया. उसके बाद रात में ही तमाम मोहल्ले वासियों ने चोर को बांधकर लात घूंसों से पिटाई की और फिर पुलिस डायल 100 को सूचना दी.इसके बाद सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को हवालात बंद कर दिया ?

Post a Comment