छतरपुर 27 जून को तालाबों की तेरहवीं प्रशासनिक अधिकारियों को पहुंचे शोकपत्र | n n Halloween Costume ideas 2015

छतरपुर 27 जून को तालाबों की तेरहवीं प्रशासनिक अधिकारियों को पहुंचे शोकपत्र

पब्लिक मीडिया:आशीष रैकवार छतरपुर| जिले में जल ही जीवन को लेकर समाज सेवीयों की अनोखी पहल !
 हमारे शहर छतरपुर में संकट मोचन ग्वालमगरा, किशोर सागर प्रताप सागर ,सांतरी तलैया,  विंधवासनी तलैया रानी  तलैया आदि तलाब है जो शहर के जल स्तर को बनाए रखने के साथ-साथ शहर की सुंदरता को भी बढ़ाते हैं लेकिन अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है की प्रशासनिक उपेक्षा के कारण सभी तालाब अतिक्रमण के शिकार हो रहे हैं शहर के जल संरक्षण एवं पर्यावरण प्रेमियों द्वारा प्रशासन से तालाबों को बचाने के लिए बार-बार ज्ञापन एवं व्यक्तिगत आग्रह किया गया लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तब अतिक्रमण से मृतप्राय तालाबों की शव यात्रा निकालकर अनोखा विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया !
 समाजसेवियों ने दिनांक 14 जून 2018 में तालाबों की  विधिवत आरती सजाकर मुंडन कराया फूट-फूट कर रोए और फिर सभा यात्रा निकालकर रीति रिवाज के साथ छत्रसाल चौराहे पर अंतिम संस्कार किया तत्पश्चात सभी रतालाबों में प्रतिदिन दिए रखे गये  एवं 22 जून अस्थि विसर्जन एवम शोक सभा का आयोजन किया गया ,
 इसी तरह बुधवार 27 जून 2018 को गंगा जली पूजन एवं त्रयोदशी एवं प्रसाद वितरण का आयोजन छत्रसाल चौराहे पर  शाम को 4:00 बजे किया जा रहा है!
समाजसेवियों ने मिलकर नगर में रहने वाले समाजसेवी पत्रकार बंधुओं व 
प्रशासनिक अधिकारियों को भी देने पहुंचे तालाबों की तेरहवीं के  शोकपत्र ।
एडीएम  डीके मौर्य, प्रभारी कलेक्टर हर्ष दीक्षित, भू-अभिलेख  अधीक्षक अदित्य सौनकिया, तहसीलदार अलोक वर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचरियों को दिया गया आमंत्रण !!
Labels:

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget