क्रिकेट-धोनी लेने वाले है सन्यास?जानिए
![]() |
| jagran.com |
नई दिल्ली। भारतीय फैंस को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने का पहले ही दुख है लेकिन हो सकता है कि एक और खबर उन्होंने परेशान कर दी। इंग्लैड के खिलाफ तीसरा वनडे भारत 8 विकेट से हार गया और उसका इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 256 रन बनाए जवाब में इंग्लैंड ने केवल 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।फैंस मैच का नतीजा देख पहले ही दुखी थे लेकिन जब मैच के ठीक बाद उन्होंने धौनी को देखा तो वह परेशान हो उठे। मैच के बाद मैदान से जाते समय महेंद्र सिंह धोनी ने अंपायर से गेंद मांगी और उसे साथ लेकर बाहर निकले। अब ना तो भारत ने मैच जीता और ना सीरीज।
इसके साथ ही ना ही धौनी ने कोई एसा प्रदर्शन किया जिसे वह याद रखना चाहे तो उन्होंने अंपायर से गेंद क्यों मांगी। अब सभी के मन में ये सवाल है कि क्या धौनी संन्यास तो नहीं ले रहे।







