May 2018 | n n Halloween Costume ideas 2015
May 2018


डबरा : डबरा वासियों के लिए खुशखबरी सुपर फास्ट सदर्न एक्सप्रेस का नया स्टॉपेज  डबरा होने से अब डबरा के लोगों को ग्वालियर या झांसी नहीं भागना पड़ेगा।  केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की  पहल पर , अब सदर्न एक्सप्रेस अब एक जून से डबरा में रुकना शुरू हो जायेगी । इसी के चलते श्री तोमर शुक्रवार एक जून की रात 10 बजकर 16 मिनट पर सुपर फास्ट सदर्न एक्सप्रेस को डबरा में हरी झंडी दिखाकर हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली के लिए रवाना करेंगे !

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एटीएस मुख्यालय के एक काबिल अफसर  एटीएस के एडिशनल एसपी राजेश साहनी ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है। राजेश साहनी ने ऐसा कदम क्यों उठाया,  घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए हैं।हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने एटीएस मुख्यालय के दोनोंं गेट बंद करा दिए हैं!
 बेहद काबिल अधिकारियों में राजेश साहनी का नाम शामिल था। राजेश साहनी 1992 में पीपीएस सेवा में आए थे। 2013 में वह अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोट हुए थे। एटीएस में रहते हुए राजेश साहनी ने कई ऑपरेशन को सफलता से अंजाम दिया।

छतरपुर|व्यापारियों ने किसानों के नाम से गोदामो में रखा चना,भावन्तर योजना में व्यपारियो ने अधिकारियो के साथ मिलकर किया किसानों के नाम पर करोड़ो का फर्जीवाड़ा,कलेक्टर रमेश भंडारी के निर्देश पर प्रशासन ने व्यपारियोन के यहाँ मारा छापा,अधिकारियों को देख व्यापारी अपने अपने गोदाम और गद्दी बंद कर भागे,राजस्व खाद्य और मंडी की संयुक्त टीम ने मारा छापा,छतरपुर मंडी परिसर में चना का स्टॉक चैक करने के लिए की जा रही है कार्यवाही,व्यपारियो में हड़कंप

पब्लिक मीडिया छतरपुर|मध्यप्रदेश में कभी एक समय मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी बाजपेई के भांजे एवं मुरैना लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनूप मिश्रा की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही।पहले मुरैना कलेक्टर को लेकर उन्होंने मोर्चा खोला, फिर श्योपुर में कोटा के सांसद से शिलान्यास कराने को नाराज हुए और एक बार फिर अनूप मिश्रा की भुकटियायां तन गईl दरअसल,अनूप मिश्रा को अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान कई लोकार्पण और शिलान्यास करने थे और भाजपा की विकास यात्रा में शामिल होना था। लेकिन जब भी श्योपुर के अलापुर गांव के सरकारी हाई स्कूल का भवन लोकार्पण करने पहुंचे तो उन्हें वहां न तो कोई अधिकारी मिला न टेंट और कोई व्यवस्थाएं। वहां कार्यक्रम के लिए जनता भी नहीं थी। अनूप ने वहीं से पीयूके के कार्यपालन यंत्री विपिन सोनकर को फोन लगाया और जमकर फटकार लगाई ।उसके बाद अनूप सीधे गाड़ी में बैठे और ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।हालांकि उन्हें एक दर्जन कार्यक्रमों का शिलान्यास अनुप की गैरमौजूदगी में टल गया जिन्हें लोकार्पित होना था। ऐन विधानसभा चुनाव के ठीक पहले अनूप की नाराजगी भाजपा के लिए भारी पड़ सकती है। इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता हैंI

छतरपुर|CBSC 10 बी का आया परिणाम,छतरपुर जिले के दैनिक फौलादी कलम के संस्थापक स्व.डॉ रज्जब खान की नातिन,संपादक अब्दुल हनीफ की पुत्री एंजिल हनीफ की 10 बी में आई 82.5/% जिले सहित माता पिता का किया नाम रोशन,परिजनों सहित मिलने वालों ने दी बेटी को शुभकामनाये,उज्ज्बल भविष्य की कामना की


पब्लिक मीडिया  बुंदेलखंड :बुंदेलखंड में पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही है। उत्तर प्रदेश और म.प्र.  मे फैले बुंदेलखंड के 13 जिलों का कोई भी ऐसा इलाका नहीं है जहां पानी के लिए हाहाकार न मचा हो। महिलाएं, बच्चे और पुरुष सुबह से उठकर पानी के  लिए लोगों को कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है!
किन-किन शहरों में लगभग पानी की भयंकर समस्या
जानकारी अनुसार
बांदा महोबा राठ ललितपुर मानिकपुर छतरपुर पन्ना  टीकमगढ़
कई जिलों मैं  जल की समस्यायें  सरकार पर आक्रोश मटका  फोड़ प्रदर्शन रोड जाम नगरपालिका का घेराव  अधिकारियों को दिया ज्ञापन पानी की समस्याओं का नहीं हो रहा  निश्चित  कोई सुधार है !
सरकार ओर अधिकरी :  बुंदेलखंड के जिलों में पानी टैंकरों द्वारा वितरित किया जा रहा पानी !
जनता :नहीं पहुच पा रहा सभी के पास पानी ,
पानी न मिलने पर गुस्साई जनता बोली भ्रष्ट व नकाम सरकार
ग्रामीण इलाकों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। तालाब और नालियां सूखने से पक्षियों तक को पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में प्यास से बेहाल पक्षी पेड़ों से गिरकर मर रहे हैं। वहीं छुट्टा जानवर भी प्यास से बेहाल होकर इधर-उधर भटक रहे हैं।
पांच किलो मीटर दूर से लाते हैं पानी
यूपी के ललितपुर और एमपी के टीकमगढ़ जिले की सरहद मे बसे अटरिया, मोहनगढ़ और पथराई इलाके के करीब दो दर्जन गांवों के लोग चार से पांच किमी पैदल चलकर जमरार नदी से पानी ला रहे हैं। जिन लोगो के पास बैलगाड़ियां हैं वे लोग बैलगाड़ियों में ड्रम, डिब्बे और बाल्टियां रखकर नदी से पानी लाते हैं। बाकी लोग पैदल ही पानी लाते हैं। अटरिया गांव की मैना, सावित्री, आशा, फूलमती, रिंकी, वंदना, पूजा और शशि ने बताया कि पांच किमी. जंगल का रास्ता पार करने के बाद पानी मिलता है। गांव में कोई हैंडपंप नहीं है। तालाब भी पूरी तरह से सूख गए हैं।
ललितपुर मे महरौनी, मडावरा ब्लॉक के गांवों मे काम कर रहे स्वयंसेवी संगठन बुंदेलखंड सेवा संस्थान के निदेशक बासदेव और टीकमगढ़ के समाजसेवी नरेन्द्र अरजरिया ने बताया कि जमरार नदी कई स्थानों पर सूख गई है। बीच-बीच में गहरे कुंड हैं, जिनमें गुजारे लायक पानी है। आसपास के गांवों के लोग इन्हीं जलकुंडों के पानी से जैसे-तैसे अपनी प्यास बुझा रहे हैं।


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले लगातार मतदाता सूची गड़बड़ियां सामने आ रही है। बीते दिनों कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी, फर्जी और अपात्र मतदाताओं सहित अन्य शिकायतों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह को ज्ञापन सौंपा था और निष्पक्ष जांच की मांग की थी।अब प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में लगभग 60  लाख फर्जी मतदाता है, जो आज भी वोट दे रहे है।कई जगहों पर एक मतदाता का नाम एक से ज्यादा मतदाता सूची में दर्ज है।कई ऐसे है, जो की मध्यप्रदेश छोड़कर जा चुके है, कई ऐसे है जिनकी मृत्यु हो चुकी और कई ऐसे है जो मध्यप्रदेश के नही है लेकिन रह मध्यप्रदेश में रहे है और फर्जी वोट डाल रहे है।
इसी को लेकर प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी 3 जून को दिल्ली जाने वाले है और वहां इलेक्शन कमिशन में मध्यप्रदेश में 60 लाख फर्जी मतदाता होने की शिकायत दर्ज कराने वाले है।इसके साथ ही वे मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा जिलों में जा- जाकर घोषणाएं करने पर भी रोक लगाने की मांग करेंगे।वही चुनाव के समय के पहले ही मप्र में आचार संहिता लागू करने की भी बात रखेंगें।गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व ही मध्य प्रदेश के शिवपुरी में फर्जी मतदाता बनाए जाने का बड़ा खुलासा हुआ था। यहां लगभग 60,000 फर्जी मतदाता पाए गए थे, जिनमें से लगभग 21,000 तो ऐसे हैं, जिनकी वर्षो पहले मौत हो चुकी थी। निर्वाचन अधिकारी ने इन मतदाताओं को संदिग्ध बताया था और सूची सही किए जाने की बात कही थी।इस फर्जी सूची में जिले की पांच विधानसभा सीटों में 59,517 वोटर फर्जी पाए जाने के बाद करीब 24992 वोटरों के नाम सूची से काट दिए गए थे। इसमें से मृत 20,886 मतदाताओं में से 14901 मतदाताओं के नाम सूची में से हटाए गए हैं।

तरपुर : बुन्देलखण्ड की शान स्वर्णकार समाज के गौरव छतरपुर जिले के निवासी भोपाल  ASP दिनेश कौशल का छतरपुर के IND24 न्यूज एवं न्यू साधना न्यूज़ कार्यलय में जोरदार स्वागत हुआ,दिनेश कोशिक के भोपाल ASP बनने पर उनको पत्रकार मनोज सोनी,मुरसलीम खान,लखन राजपूत,राधेश्याम सोनी,अरविन्द्र तिवारी,रोहित गुप्ता,मिंटू दुबे,सुंरेंद्र यादव ने बधाई देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की

पिपरिया । 30 मई दिन को  11:00 बजे राष्ट्रीय हिंदू सेना की विशाल रैली का आगमन होगा सभी राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से निवेदन है कि वह समय का विशेष ध्यान रखें और सभी सनातन धर्म वासियों से मेरा निवेदन है कि वह भी इस रैली में सम्मिलित होकर राष्ट्र हिंदू सेना का गौरव एवं मान बढ़ाएं निवेदक – जिला अध्यक्ष चंदन सिंह राजपूत ,जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुर्जर ,नगर अध्यक्ष विकास गौतम ,जिला उपाध्यक्ष संजय गुर्जर ,जिला सलाहकार नर्मदा जी दुबे।


पब्लिक मीडिया : म.प्र. कई श कई शहरों में छोटी छोटी नाबालिक बच्चे जिनके हाथों में किताबें होनी चाहिए और शिक्षा का ज्ञान होना होना चाहिए पर वह इन सब अधिकारों से वंचित हैं
शहरों में बने रेलवे स्टेशन बस स्टैंड मॉल बहुत सी सार्वजनिक स्थान पब्लिक प्लेस पर हमें छोटे-छोटे बच्चों को देखा है कुछ बच्चे उनमें Laawaris है और कुछ बच्चों के माता-पिता हैं झुग्गी झुग्गी झोपड़ियों में भी अपना जीवन व्यतीत करते हैं इतना तो कमा ही लेते हैं कि दो वक्त की रोटी अपने हाथ  अपने बच्चों को खिला सके पर नशे की लत ने बच्चों और बच्चों के मां-बाप को इतने अंधेरे में लाकर खड़ा कर दिया है कि वह लौटकर भी वापस वहां से आने को मंजूर नहीं
शहर में फैलता जहरीला नशा  गली नुक्कड़ बाजार प्लेटफार्म बस स्टैंड छोटे-छोटे बच्चों को ट्राफिक में भीख मांगते कचरा घर में पॉलीथिन प्लास्टिक लोहा लंगड़ उठाते मेहनत कर पैसा कमाकर  कर मौत खरीदते छोटे-छोटे बच्चे देखें इनके जीने के और खाने के यहा खाना सोल्यूशन ट्यूब को बच्चे नशे की सामग्री के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। बच्चे इस सोल्यूशन को एक रुमाल में लेकर उसे मुंह से सूंघते हैं और नशे में डूब जाते जहरीले इंजेक्शन कई तरीके के नसों में लिप्त है





तना। सतना जिला के  मैहर धाम  में सुबह लगभग 11 बजे हड़कंप मच गया जब मांता शारदा मंदिर के पास में सोमवार की सुबह भीषण गर्मी के तेजी से लगी आग । बताया गया कि मैहर रोप-वे रास्ते पर बनी पार्किंग में अचानक आग की तेज लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। कुछ देर बाद आग बढ़ते हुए पार्किंग तक पहुंच आई। जहां लगभग 3 से 4  कारें खाक हो गई। आनन-फानन में पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इधर, शारदा प्रबंधक समिति के जिम्मेदारों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब ११ बजे रोप-वे मार्ग पर बनी पार्किंग की ओर लगी तेज आग  कुछ ही समय में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। रोप-वे मार्ग पर बनी पार्किंग में खड़ी गाडिय़ां आग के चपेट में आ गई। क। मैहर में भीषण आग को देखने के बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते अफरा-तफरी के हालात बन गए। पूजा-अर्चना करने आए भक्तों में भी भय का वातावरण बन गया और लोगों ने मंदिर परिक्षेत्र छोड़ दिया। सूचना के बाद जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक चार वाहन जलकर खाक हो चुके थे। इन वाहनों में इनोवा, बुलेरो सहित अन्य वाहन बताए जा रहे हैं।

भोपाल| मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो गई है और 6 महीने के लगभग का वक्त अब चुनावों में बचा है। ऐसे में चुनाव आयोग भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कमर कस के तैयार हो गया है। मतदाता सूचियों में गंभीर गड़बड़ियों के बाद अभी हाल ही में शिवपुरी कलेक्टर तरुण राठी और अशोक नगर के कलेक्टर बी.एस.जामोद को चुनाव आयोग की सिफारिश के आधार पर हटा दिया गया था । लेकिन सूत्रों की मानें तो अभी भी कई कलेक्टर चुनाव आयोग के निशाने पर है ।
रायसेन जिले में भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों में गंभीर गड़बड़ियों की प्रमाणित शिकायत खुद कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने की थी जो सही पाई गई थी। ऐसे में रायसेन कलेक्टर का जाना भी लगभग तय माना जा रहा है।छतरपुर, नीमच और मंदसौर जिलों में भी चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का जिम्मेदार कलेक्टरों को माना है और ऐसे में यहां भी कलेक्टरो की विदाई हो सकती है ।इंदौर में कलेक्टर के साथ चुनाव कार्य मे समन्वय  न रख पाने वाले कुछ अधिकारियों को भी बदला जा सकता है। हाल ही में आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में कुछ जिलों में ऐसे कलेक्टर पदस्थ कर दिए गए हैं जिन्हें चुनाव का बिल्कुल अनुभव नहीं। इनमें दो महिला कलेक्टर भी शामिल है।  ऐसे कलेक्टर को भी बदला जा सकता है। सूत्रों की माने तो जून के प्रथम सप्ताह में चुनाव आयोग की सिफारिश पर एक और प्रशासनिक फेरबदल हो सकता हैI

ई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसवे  के पहले हिस्से व 135 किलोमीटर लंबे ईस्टर्न पिरिफेरल एक्सप्रेसवे  का उद्घाटन कर रोड शो किया, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा बन कर तैयार हो गया ,जो 9  किलोमीटर का है. जिससे दिल्ली के निज़ामुद्दीन पुल से गाज़ियाबाद के यूपी गेट तक की 9 किलोमीटर की दूरी सिर्फ दस मिनट में तय की जा सकेगी जिसके लिए पहले आधे घंटे से ज्यादा वक्त लगता था. मेरठ हाइवे सोलर पॉवर से लैस होगा. आठ सोलर प्लांट बनाए गए हैं जिनमें करीब 4 हज़ार किलोवॅाट बिजली पैदा होगी. ये हाईवे देश का पहला स्मार्ट और ग्रीन हाईवे होगा. 135 किलोमीटर लंबे ईपीई को तैयार करने में 11 हज़ार करोड़ का ख़र्च आया है. पीएम मोदी का 6 किलोमीटर लंबा रोड शो दिल्ली के निज़ामुद्दीन से शुरू हुआ , इसके बाद वो एक प्रदर्शनी और एक्सप्रेसवे के 3डी मॉडल का उदघाटन किया !

तरपुर|तेल पेट्रोल के बड़े दामो को लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ साईकिल लेकर सड़को पर उतरे कॉंग्रेसी, साईकिल चलाकर किया भाजपा सरकार का विरोध, पूरे शहर में करीब 10 किलोमीटर तक चलाई कॉंग्रेसियो ने साइकिल,कॉंग्रेस नेता आलोक चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी,  सिद्धार्थ शंकर बुंदेला,शिवानी पप्पू चौरसिया,लखन दुबे सहित अनेक कॉग्रेस नेताओ ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम को दिया ज्ञापन




हरपालपुर पब्लिक मीडिया संवाददाता  : प्यासे को पानी पिलाने से ज्यादा पुण्य कार्य कोई नहीं होता है। इसलिए हर साल गर्मी में ट्रेन यात्रियों को पानी पिलाने के लिए श्री मारूति  मानक संघ  संस्था स्टेशन पर प्याऊ लगाती है। पांच वर्ष  का यह प्रयास सराहनीय है। 
गार्मी में  ऐसे समय में श्री मानस संघ   जैसी संस्था इस तरह के सेवा कार्य करके समाज को अच्छा संदेश दे  रही है ,हरपालपुर स्टेशन से दिल्ली मानिकपुर हावड़ा इलाहाबाद मुंबई झांसी ग्वालियर  उदयपुर की ओर  आने जाने वाले ट्रेन यात्रीयों को प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों को पानी की निशुल्क सुविधा व स्टेशन पर ही भोजन वितरण करण कार्यक्रम रोजाना शाम को समाज सेवीयों द्वारा की जाती है ,नगर के कुछ समाजसेवी युवा आकर श्री मानस संघ समाज के कार्य में हाथ जुटाकर समाज को एकजुट होने की मिसाल देते हैं यह सामाजिक कार्य है ,समाज सेवी संघ व युवाओ को नेक कार्य कर प्यासों  को पानी पिलाना   बहुत अच्छा लगता है ,श्री  मानस संघ व बच्चे  पूरे स्टेशन परिसर पर यात्रियों को दौड़-दौड़ कर पानी पिलाते है। हर वर्ष कि तरह गार्मीयों इस वर्ष भी  अमन राइन कुन्नू रैकवार  गोलू आर्य विकास पंकज नगर बहुत सारे  युवा स्टेशन पर पानी पिलाने जैसे समाजिक कार्य में अपना सहयोग प्रदान रहते हैं !

पन्ना : पन्ना जिले  के मनकी ग्राम में बेटु लाला नाम के तेंदूपत्ता श्रमिक  व्यक्ति की बाघ ने ली जान , इस घटना वही रैपुरा। रैपुरा-मोहन्द्रा परिक्षेत्र के 8 गांवों में खूंखार तेंदुए ने 16 लोगों को घायल कर दिया। बुधवार देर रात करीब 2 बजे रैपुरा क्षेत्र के जरूआखेरा सिमरी गांव में घर के बाहर सो रहे कुछ लोगों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

जरूआखेरा के लोगों ने जब तेंदुए को खदेड़ा तो वह भागता हुआ मुरता गांव पहुंचा, जहां उसने कई लोगों को घायल किया। इसी तरह तेंदुए ने डोभा, सिनहाई, सुर्रा, मुक्केपाला, अलौनी व झालाढुमरी में भी कई लोगों को घायल किया। तेंदुए के हमले से पूरे क्षेत्र में 16 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 4 लोगों की हालत गंभीर है। इन्हें उपचार के लिए कटनी और दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेंदुए की तलाश की जा रही है।
इन पर किया हमला
मुरता निवासी बड़ी बहू (75) पति सुकलाल आदिवासी, फूलबाई (45) पति विश्वनाथ, खेमवती (28) , सुंदर (55), हल्के आदिवासी (40), रीना बसोर (12) निवासी डोभा, कल्ला बेजाय निवासी मुरता, किशोरी दुलारे निवासी जुरूआखेड़ा, वीरन आदिवासी निवासी मुक्केपाला,राम सेवक निवासी अलोनी आदि घायल हुए हैं।

छतरपुर :छतरपुर जिले में  वार्ड नं 1 से आई महिलाओ के  परिवार के भरण पोषण के लिए भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया एवं नगर पालिका अध्यक्ष  श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह द्वारा आज वार्ड नंबर 1 से आई महिलाओं को सिलाई मशीन दी जिससे की बह अपना स्वम का रोजगार कर सकें और परिवार का जीवन यापन कर सके l


भाजपा जिस हिंदुत्व को ट्रंप कार्ड और इक्का समझ रही थी आज वही हिंदुत्व भाजपा के लिये बडी मुसीबत बनने जा रहा है, दरअसल इस बार राम से प्रेम का नाटक करने वाली भाजपा का सीधा मुक़ाबला हनुमान भक्त कमलनाथ से होने जा रहा है जहाँ भाजपा का झूठा राम प्रेम अब जगज़ाहिर है वहीं कमलनाथ की हनुमान भक्ति किसी प्रचार या विज्ञापन की मोहताज नही है।छिंदवाडा से जुड़े लोग या फिर राम और हनुमान भक्त छिंदवाडा में कमलनाथ के द्वारा स्थापित वृहद हनुमान प्रतिमा और प्रतिदिन होने वाली हनुमान स्तुति के बेहतर जानकार हैं।भाजपा के सामने अब एक सबसे बडी चुनौती ये भी है कि जब यूपी में सीएम और देश में पीएम भाजपा के हैं फिर भी राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू क्यों नही हो पा रहा है, अब अधिकांश पढे लिखे और प्रबुद्ध लोगों में भाजपा के इस राम प्रेम के आडंबर का भंडाफोड़ हो चुका है फिर भी अभी कई स्तर पर भाजपा की हक़ीक़त को पहचाना जाना शेष है।वैसे भी प्रदेश और देश में जिस तरह से शिवराज और मोदी के खिलाफ वातावरण बन चुका है उससे भाजपा के लिये मप्र ही नही बल्कि 2019 में दिल्ली भी असंभव ही है।मप्र में कई जगह पर तो ये भी कहते सुना जा रहा है कि भाजपा ने जब राम के साथ धोखा किया तो उनके परम भक्त हनुमान को क्रोध आया ओर उन्होंने अपने परम भक्त कमलनाथ को मप्र की जनता को बचाने और राम से झूठ बोलने वाली भाजपा को सबक सिखाने के लिये भेज दिया है।

छतरपुर|वार्ड नंबर 17 में दुर्गा कॉलोनी में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया के कार्यों  के सम्मान समाहरो वार्ड में रखा गया।  जिसमें गुड्डू भैया का तुला दान किया गया कार्यक्रम के संयोजक  हल्के भैया यादव  और भारी जनसंख्या में जन समुदाय के साथ मातृशक्ति उपस्थित रही।  कार्यक्रम में पार्षद अखिलेश उर्फ डालडे मातेले डाल  युवा मोर्चा जिला महामंत्री बॉबी राजा गठेवरा सोनू दुबे,कल्लू बंधी, पप्पू पटेल, ओर सभी कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

छतरपुर|कलेक्टर रमेश भंडारी के निर्देश पर बड़ामलहरा SDM राजीव समाधिया ने की बड़ी कार्यवाही,अवैध रूप से खरीदी केंद्रों पर टीकमगढ़,दमोह,ललितपुर से लाये जा रहे PDS का गेंहू,चना से भरे ट्रक, पिकप, व ट्रेक्टर पकडे,बीरों,सेंदपा खरीदी केंद्रों पर डाला जाना था गेंहू ओर चना,गेंहू माफियाओ में हड़कंप,अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही


चित्रकूट|शिवराज सरकार में नेताओं को धमकियां मिल रही हैंl मध्यप्रदेश विधानसभा में चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेेदी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया हैIविगत दिनों चित्रकूट विधानसभा में पोस्टर वार चल रहा था जिसमें कि नीलांशु चतुर्वेदी की बहन प्राची चतुर्वेदी के पूरे चित्रकूट विधानसभा में लापता के पोस्टर लगवा दिए गए थेlदेर रात अब नया मामला सामने आया हैIजब विधायक को फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई, फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने नयागांव थाना पुलिस को सूचना दी है।पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक चित्रकूट से विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को बुधवार की देर रात करीब 10:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी । जिसके बाद नीलांशु ने इसकी शिकायत पुलिस को की | आरोपी पर आईपीसी की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। शिकायत मिलने पर जब पुलिस ने फोन करने वाले की तलाश शुरू की तो घंटों तक आरोपी का मोबाइल फोन बंद रहा।विधायक को धमकी मिलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजेश हिंगणकर भी मीटिंग करते हुए पुलिस टीमों को दौड़ाते रहे। गुरुवार की दोपहर एक संदिग्ध के बारे में पता चलने पर उनकी तलाश तेज कर दी है ऐसी खबरे मिल रही हैIजल्द ही आरोपी की पहचान सामने आ सकती है| फिलहाल विधायक को धमकी भरे फोन की चर्चा ने क्षेत्र में सियासी हलचल बढ़ा दी हैl 
दीवारों पर लगे प्राची चतुर्वेदी के गुमशुदगी के पोस्टर..
नगर पंचायत चित्रकूट प्राची चतुर्वेदी के पोस्टर को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है| नगर पंचायत अध्यक्ष चतुर्वेदी चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी की बहन हैं। प्राची को ९ माह से चित्रकूट से लापता बताने वाले पोस्टर आम जनमानस में चर्चा का विषय बने रहे। पोस्टर में लिखा है ‘‘गुमशुदा की तलाश... नाम प्राची चतुर्वेदी, अध्यक्ष नगर पंचायत चित्रकूट। विगत 9 महीने से चित्रकूट से लापता हैं। जिस किसी सज्जन को मिलें, कृपया चित्रकूट भेजने की कृपा करें। प्राची चतुर्वेदी जी, आप जहां कहीं भी हो चित्रकूट वापस आ जाओ। तुम्हें कोई कुछ नहीं कहेगा। निवेदक चित्रकूट नगर पंचायत की जनता...।’’  


छतरपुर हरपालपुर : नगर में जिस तरह जाम बढ़ता जा रहा पर  पुलिस व्यवस्था नाकाम नजर आ रही हे,
नगर  की सडक़ें अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो पा रही हैं। अतिक्रमण ने जाम की समस्या पैदा कर दी है। अतिक्रमण और जाम के संयुक्त कारण ने यहां की हवा को प्रदूषित कर दिया है। बावजूद इसके न तो नगरपलिका और न ही पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है। सवाल यह है कि हरपालपुर  की सडक़ें अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त क्यों नहीं हो पा रही हैं? आए दिन लोगों को जाम की समस्या का सामना क्यों करना पड़ रहा है? यातायात, नगरपालिका  और पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाने में क्यों नाकाम हो रहे हैं? क्या सडक़ों पर अतिक्रमण का कारण विभागों में व्याप्त भ्रष्टïाचार है?  क्या नगर में बढ़ते प्रदूषण के लिए घंटों जाम में फंसे वाहन जिम्मेदार नहीं है? दरअसल, देश के तमाम बड़े शहरों में जाम की समस्या जटिल होती जा रही है। अधिकांश शहरों में जाम के कारण कमोबेश समान हैं। जहां तक नगर  के जाम के लिए कोई ट्राफिक पुलिस बल नहीं  है, यहां अतिक्रमण और जाम एक सिक्के के दो पहलू हैं। सडक़ें सिकुड़ती जा रही है। लिहाजा वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है।  सडक़ों से अतिक्रमण हटाने का काम नगरपालिका  को सौंपा गया है जबकि सडक़ों पर  अतिक्रमण न हो इसकी निगरानी पुलिस को दी जाती  है। बावजूद स्थितियों में कोई तब्दीली नहीं दिखाई देती है। नगर के बसस्टेंड से लेकर रेलवे फाटक उस पार तक घंटों तक लगा रहता जाम ! रेलवे फाटक खूलते लगते रहतें पर यदि पुलिस प्रशासन ध्यान दे तो जाम इस तरह  घंटो तक नहीं लग सकता ,पुलिस ब्यवस्था सही तरीके से  काम न करने पर घंटो लग जाता हे जाम ,गाड़ी ,एम्वुलेंस ,जीप बस ट्रक बाले आड़े टेड़े बाहन फासाकर खड़े कर देंते है, यदि पुलिस जाम के समय मौजूद रहे तो जाम घंटो नहीं लग सकता । यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।  तैनात पुलिस ओवरलोड वाहनों वालू ट्रकों से वसूली में व्यस्त रहती है। जाम में फंसे वाहन हानिकारक गैसों का उत्सर्जन करते हैं। ये गैसें वातावरण को जहरीला बना रही हैं। प्रदूषण का सीधा असर यहां के निवासियों की सेहत पर पड़ रहा है।


भोपाल|भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने कुछ ही दिन पहले पार्टी में शामिल हुए सिवनी के निर्दलीय विधायक दिनेश उर्फ मुनमुन राय का पार्टी में जाने के पीछे की मजबूरी का दर्द छलका।विधायक राय ने कहा कि वह पार्टी में सिर्फ इसलिए गए क्योंकि जनता के काम नहीं हो रहे थे।जनता के काम कराने के लिए बतौर मुनमुन उन्होंने खुद को गिरवी रख दिया, अपना ईमान बेच दिया और कुर्बान हो गए।आगे कह रहे हैं कि शेर की तरह जीने वाला व्यक्ति आज दोनों हाथ जोड़कर खड़ा है ।मुनमुन ने यह भी कहा कि 3 महीने के लिए वह पार्टी में आए हैं और अगर पार्टी उनकी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी तो एक बार फिर फिर जनता के बीच जाकर खड़े हो जाएंगे।दो बार सांसद और एक बार विधायक रह चुकी क्षेत्र की कद्दावर भाजपा नेता नीता पटेरिया के साथ अभद्रता कर चर्चा में आए मुनमुन को वैसे भी क्षेत्र के बीजेपी के लोग नहीं पचा पा रहे हैं।अब ऐसे में यह शब्द मुनमुन के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकताI


भोपाल|अनुसूचति जनजाति विभाग की उच्च स्तरीय छानबीन समिति के ढुलमुल रवैए की वजह से फर्जी जाति मामले में घिरी भाजपा सांसद ज्योति धुर्वे अपना दूसरा कार्यकाल भी पूरा कर लेंगी।छानबीन समिति ने ज्योति धुर्वे के जाति को लेकर दिए गए आवेदन पर समिति ने साल भर में एक बार भी सुनवाई नहीं की। जबकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर फर्जी जाति प्रमाण पत्रों की पड़ताल के लिए गठित छानबीन समिति हर महीने या फिर तीन महीने में एक बार जातियों से जुड़े मामलो पर फैसला देती है। पिछले साल 2 मई 2017 को धुर्वे के जाति प्रमाण पत्र को अमान्य करने का फैसला देने के बाद प्रकरण में किसी भी प्रकार के नए तथ्य नहीं जोड़े गए हैं।इसके बाद से धुर्वे के जाति प्रमाण पत्र की फाइल अस्थाई तौर पर बंद हैं। 
अनुसूचित जनजाति विभाग की राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने पिछले साल 2 मई को बैतूल सांसद ज्योति धुर्वे के जाति प्रमाण पत्र को अमान्य करते हुए बैतूल कलेक्टर को ज्योति के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए थे।धुर्वे का जाति प्रमाण पत्र अमान्य होने के तत्काल पर राजनीतिक दखल के चलते छानबीन समिति ने ज्योति की याचिका मान्य की।इसके बाद से छानबीन समिति ने ज्योति प्रकरण में एक बार भी सुनवाई नहीं की।छानबीन समिति से जुड़े सूत्रों ने बताया कि समिति के फैसले पर पुनर्विचार करने का आवेदन प्रस्तुत करने के बाद से ज्योति ने खुद की जाति को लेकर किसी भी तरह का नया तथ्य पेश नहीं किया।जिसके आधार पर छानबीन समिति अपना पिछला फैसला रद्द कर सके।यही कारण है कि छानबीन समिति ने ज्योति से जुड़े प्रकरण में एक बार भी नए सिरे से विचार नहीं किया है। 
पिता की जाति का एक दस्तावेज भी पेश नहीं कियाlज्योति धुर्वे आदिवासियों के लिए सुरक्षित बैतूल लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार भाजपा सांसद हैं। 2009 में जब पहली बार वे लोकसभा चुनाव जीती थीं तभी उनकी जाति को लेकर शिकायत की गई थी,लेकिन तब 5 साल के भीतर इस मामले की जांच नहीं हो पाई थी,इसलिए वह शिकायत स्वत: खारिज हो गई। 2014 में भाजपा के टिकट पर फिर से बैतूल से सांसद बनीं।इस बार उनके जाति प्रमाण पत्र की हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच करवाई।राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने पाया है कि ज्योति धुर्वे ने खुद के आदिवासी होने का जो प्रमाण पत्र दिया है वह वैध नहीं हैं,इसलिए उसे निरस्त कर दिया है।बताया गया कि ज्योति धुर्वे के पिता बालाघाट में पवार जाति से हैँ।ज्योति की शादी बैतूल जिले के रहने वाले प्रेम धुर्वे से हुई थी। धुर्वे गोंड आदिवासी थे। उन्हीं की जाति के आधार पर ज्योति को 31 अक्टूबर 2002 को बैतूल के भैंसदेही ब्लॉक से जातिप्रमाण पत्र जारी हुआ था।छानबीन समिति के सामने जाति संबंधित जो तथ्य रखे थे, वह पति की जाति से संबंधित थे।पिता की जाति से संबंधित एक भी दस्तावेज उन्होंने समिति के सामने पेश नहीं किया।इसी के आधार पर उनका अजजा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया गया था। 


छतरपुर :चुनावी साल में पटवारिओ ने दी सरकार को चेतावनी, मांगे नही मानी तो 1 जून से हड़ताल पर जाएंगे पटवारी,जिले के सभी पटवारिओ ने अतिरिक्त चार्ज किया बापिस,काली पट्टी बांध कर रहे काम,5 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल,मांगे नही मानी तो होगा उग्र आंदोलन तहसीलदार आलोक वर्मा को पटवारी सुनीता चौहान संभागीय सचिव (सागर)मध्यप्रदेश पटवारी संघ, रामनारायण तिवारी जिला अध्यक्ष, सरताज अहमद सचिव जिला पटवारी संघ, रघुनाथ सिंह तहसील अध्यक्ष , हारून अहमद अध्यक्ष संघर्ष समिति जिला पटवारी संघ ने दिया ज्ञापन

जागरूक हों  जागरूक करें पहल पत्रकार न्यूज पब्लिक मीडिया  म.प्र.
 

8 माह की अबोध बच्ची से लेकर बढ़ती उम्र की बच्चीयों तक को देश के बीमार लोग निशाना बना रहे है घटना घटित होने के बाद परिजन सिर्फ भगवान को कोसते रह जाता है और पूरे जीवन भर घुट घुट कर पूरा परिवार जीता है 
देश के जिम्मदारों को इस पर न कुछ सुनाई देता है न दिखाई पड़ता है ।
अन्धों और बहरों के इस देश मे बच्चों का  ख्याल रखे उन्हें सही और गलत के बारे में अब बताये जागरूक रखें ।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के पत्रकार न्यूज मैगजीन के  संपादक श्री  रंजीत यादव  जी द्वारा अपनी कलम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास  Facebook सोशल पेज पर  जागरूकता लाने की पहल को हम आगे तक लेकर जाऐंगे ,ओर प्रयास भी करेगें , आजकल देखा जाए तो हमारे भारत देश में हर एक कोने से बड़े-बड़े न्यूज़ चैनल अखबार Facebook WhatsApp के जरिए न्यूज पर नाबालिक  बलिक  बच्चियों की रेप जैसी घटनाएं ज्यादा सुनने को मिलती हैं ! ऐसी घटना हमारे साथ न हो इसलिये समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करें ,  पब्लिक मीडिया परिवार को जागरुक करने का प्रयास बहुत ही अच्छा लगा  हमने Facebook पर 4 लाइनें उठाकर आप लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जागरूक हो जागरूक करें  
पब्लिक मीडिया छतरपुर म.प्र.
जागरूक हों ...
जागरूक करें ...

"जल की एक-एक बूंद का संरक्षण आवश्यक-बहिन शैलजा कुमारी"
छतरपुर। नगर से होकर निकलने वाली एक मात्र नदी सिंघाड़ी नदी जो वर्तमान में संरक्षण के अभाव में मृत होकर अपना अस्तित्व खो चुकी है, उसे पुनर्जीवित एवं संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं समाजसेवी संस्था नैतिक संस्कार फाउण्डेशन के सैकड़ों सदस्यों ने संकट मोचन रोड,मुक्तिधाम के पास सिंघाड़ी नदी के घाट की साफ-सफाई एवं गहरीकरण के लिए श्रमदान किया। 
श्रमदान अभियान से जुड़े दिलीप सेन ने जानकारी देते बताया कि प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख बहिन शैलजा कुमारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जीवन की दौड़-धूप से थक चुके मनुष्य आज शांति की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं,जिन्हें कहीं भी शांति नहीं मिलती तो उन्हें अपना जीवन समाज के लिए समर्पित करते हुए समाज की सेवा में जुट जाना चाहिए तथा सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यो में रूचि लेकर,मन लगाकर कार्य करे तो उसे आत्मशांति अवश्य मिलेगी। वर्तमान समय में जल संरक्षण की अति आवश्यकता है,जिस तरह भूमि जल स्तर नीचे जा रहा है उससे आने वाले समय में विकराल समस्या पैदा होने वाली है। हमें जल की एक -एक बंूद का संरक्षण करना चाहिए। 
मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के तत्वाधान में नगर सहित जिले के सभी विकासखण्डों में एक-एक नदी में दिनांक 4 मई से तक श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने में गति देने के लिए प्रत्येक दिन एक शासकीय विभाग,सामाजिक संगठन,शिक्षण संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है,तथा आम जनमानस भी अभियान में अपनी रूचि देखा रहा हैं। 
इस अवसर पर जिला समन्वयक आशीष ताम्रकार,ब्लॉक समन्वयक बृजेन्द्र जडिय़ा, देवेन्द्र सिंह गौर,सौरभ तिवारी,धीरेन्द्र नायक,मुकेश सेन,नीरज सोनी,दिलीप सेन,कैलाश अनुरागी,अनूप तिवारी,मनीष असाटी,नरेन्द्र जोशी,कमलेश राय,सुनील तिवारी,पुष्पेन्द्र,जमना कुशवाहा, लखन कुशवाहा,संदीप गुप्ता सहित भारी संख्या में समाजसेवियों ने उपस्थित होकर श्रमदान में हिस्सा लिया।



भिंड| जिला न्यायालय भिंड में अनुसूचित जाति के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता ने  3 माह पूर्व 7 बर्ष  की मुंह बोली भानजी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी मामा  को मृत्यु तक जेल में रहने की सजा सुनाई है।
एडीपीओ इंद्रेश प्रधान ने बताया कि  ग्राम लहरौली हाल मीरा कॉलोनी भिंड निवासी भूरे उर्फ  अरुण सिंह राजावत पुत्र नरेंद्र सिंह राजावत ने 23 फरवरी 2018 को दोपहर में ढाई बजे चतुर्वेदी नगर में 7 साल की मुंहबोली भांजी को घर में बंद कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।

वारदात के बाद आरोपी मामा बच्ची को धमकाकर चला गया। घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद बच्ची की मां आई तो बच्ची ने मां को पूरी बात सुनाई । मां परिवार के साथ बच्ची को लेकर पुलिस थाने  पहुंची। शहर  थाने  ने केस दर्ज कर अगले दिन पुलिस ने  आरोपी मामा भूरे राजावत को दबोच लिया था।

इस वारदात से पूर्व आरोपी मामा भूरे के दोनों पैर ट्रेन हादसे में कट गए थे। कोर्ट में सजा में राहत दिलाने के लिए वकील ने दलील दी कि आरोपित के दोनों पैर घुटनों से कटे हैं। ऐसे में उसे कम सजा दी जाए। कोर्ट ने आरोपी पर 27 हजार रुपए जुर्माना अदा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि 25 हजार रुपए बच्ची को राहत के तौर पर दिए जाएं। सजा सुनाए जाने के बाद आरोपी को तत्काल जिला जेल भिजवाने के आदेश दिए गए।

चतुर्वेदी नगर में रहने वाले आरोपी के दोनों पैर ट्रेन हादसे में कट गए थे। इसके बावजूद उसने मुंहबोली भानजी को कमरे में बंद कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी मामा के वकील ने कोर्ट से उसके दोनों पैर कटे होने का हवाला देकर राहत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने आरोपी को सख्त सजा सुनाई !


छतरपुर|संविदा कर्मचारी को परमानेंट करने के लिए मांगी थी एक लाख की रिश्वत,आज आवेदक संतोष कुशवाहा ने रंगे हाथों रिश्वत देते पकड़वाया,सागर लोकायुक्त टीआई बीएम द्विवेदी की टीम ने दबोचा,कार्यवाही जारी सहकारी केंद्रीय बैंक में रिश्वत देते किया गिरफ्तार......


हरपालपुर: नगर  में एसबीआई बैंक शाखा में पदस्थ फील्ड ऑफिसर द्वरा दिव्यांग के साथ दिन मंगलवार के बैंक में मारपीट  का मामला बैंक में लोन की जानकारी लेने दिव्यांग युवक से मारपीट की गई । पीड़ित ने आरोप लगाते हुये हरपालपुर थाना पुलिस में फील्ड ऑफिसर के विरुद्ध शिकायती आवेदन दिया है। दिव्यांग के शिकायती आवेदन पर पुलिस मामले की जांच करने की बात कर रही है।

मिलिजानकारी अनुसार निवासी वार्ड नंबर 11 में मैन रोड़ पुराने स्टेट बैंक के समाने छोटी सी कप्यूटर की दुकान चलाने वाले 34 वर्षीय दिव्यांग अखिलेश सोनी पिता हरिशंकर सोनी दोपहर लगभग 1  बजे नगर की एसबीआई शाखा में प्रधानमंत्री जरूरत मंद वित्तीय सहायता योजना के तहक 30 हजार रुपयों का लोन लेने की जानकारी लेने स्थानीय एसबीआई बैंक शाखा गया। जहाँ थोड़ी देर इंतज़ार करने के बाद बैंक मैनेजर पी.एस. राजपूत के कक्ष में जा कर बैंक प्रबंधक से बैंक लोन सम्बन्धी जानकारी के बारे में कहा तो  बैंक प्रबंधक द्वारा कक्ष में मौजूद फील्ड ऑफिसर से दिव्यांग युवक को बात कर जानकारी करने को कहा गया। जब दिव्यांग ने लोन की जानकारी लेना चाही तो फील्ड ऑफिसर अभी जानकारी न देने और बेवजह समय नष्ट करने की बात करते हुए दिव्यांग युवक पर भड़क गये।

इस बात पर जब युवक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना चला कर जरूरतमंद दिव्यांगों को लोन देने योजना चलाई जा रही है ! तो इतना कहने पर फील्ड ऑफिसर शैलेन्द्र श्रीवास्तव युवक पर जमकर भड़क गये और धक्का देकर नीचे गिरा दिया साथ ही पकड़ कर उसकी पीटाई करनी शुरू कर दी जैसे दिव्यांग बैंक से बाहर आया और पूरी घटना बहर खड़ी जनता  को बताई कि मेरे साथ ऐसा हुआ। उक्त घटना बैंक में लगे सीसी कैमरों में कैद हो गई।  दिव्यांग साथ हुई इस घटना को युवक ने थाने पहुँच कर  बैंक में हुई घटना की  शिकायत आवेदन पुलिस को दिया है। वहीँ पुलिस अब आवेदन की जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रही हैं।

इनका कहना - बैंक में ग्राहकों के साथ कोई मारपीट क्यों करेगा। साथ ही पीड़ित पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त युवक बैंक में आने वाले ग्राहकों के फार्म भरने के एवज में 100 से 200 रुपये वसूलता है। बैंक में कोई मारपीट की घटना नहीं हुई। उस से ये कहा गया था कि बाद में आकर जानकारी ले लेना अभी वक़्त नहीं है।
भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक हरपालपुर
पी.एस. राजपूत

मामला चाहे जो भी हो पर इतना तो तय है कि एक ओर आम आदमी पीड़ित और परेशान है तो वहीँ बैंको के इस तरह के कृत्य से लोगों में भय व्याप्त हो गया है। इस तरह से अधिकारी कर्मचारी मिलकर शाशन की योजनाओं को सिर्फ कागजों में चलाकर पत्रों को वंचित कर रहे हैं और अपात्रों के साथ मिलकर बंदरबांट कर अधिकतर योजनाओं को पलीता लग रहा है।


छतरपुर|जिला छतरपुर के गढ़ीमलहरा थाने में कुछ दिनो पहले अवैध शराब के एक मामले में गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी और कुछ पुलिस कर्मियो पर लेन देन के आरोप लगे थे। जिस पर डीआईजी अनिल महेश्वरी के निर्देश पर एसपी विनीत खन्ना ने कार्यवाही करते हुए गढ़ीमलहरा में पदस्थ थाना प्रभारी केएस रंधावा, एएसआई राजेश तिवारी और दो आरक्षक रामजन्म एवं बीरेंद्र को लाइन अटैच कर दिया है।  सीएसपी राकेश शंखवार ने इस मामले की प्रारंभिक जांच की थी। जिसमें इन सभी पुलिस कर्मियो को दोषी पाया है।  इसकी जानकारी विभाग और नगर के लोगों को लगते ही सनसनी फैल गई।
पुलिस की गश्ती टीम द्वारा नेवारी के पास गत दिनों 40 पेटी शराब की पिकअप वाहन में जब की गई थी लेकिन थाने पहुंचने के बाद टीआई रंधावा और शराब माफिया के बीच सौदा तय हो गया तो थाना प्रभारी ने शराब की 36 पेटी वापस पिकअप में लोड करा कर शराब माफिया के हाथ सऊदी और 2 लोगों को आरोपी बनाते हुए मोटरसाइकिल पर 4 पेटी जप्त होना बताया रोजनामचे में, ठेकेदार का ठेका बचाने के लिए और जब तो वाहन को बचाने के लिए जन चर्चा है कि 1000000 में सौदा हुआ थाl हकीकत क्या है विभागीय जांच के बाद ही सामने आएगीl


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 मई को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में स्कूल शिक्षा विभाग की मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना में प्रतिभाशाली बच्चों को लेपटॉप वितरित करेंगे। इस वर्ष करीब 22 हजार विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिये चेक वितरित किये जाएंगे। इनमें छतरपुर जिले के विद्यार्थी भी शामिल हैं। 
स्कूल शिक्षा विभाग की इस योजना में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड परीक्षा के कक्षा 12 के प्रतिभाशाली बच्चों को लेपटॉप वितरित किये जाते हैं। मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप खरीदने के लिये 25 हजार रुपये की राशि दिये जाने का प्रावधान है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर लेपटॉप खरीदने के लिये राशि दिये जाने का प्रावधान है। वर्ष 2016-17 से व्यवसायिक शिक्षा से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस वर्ष लाल परेड ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रम का विभिन्न टी.वी चैनलों के माध्यम से सीधे प्रसारण किये जाने की भी व्यवस्था की जा रही है।
वही मध्यप्रदेश शासन की योजना से सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के उन छात्रों को निराशा हो रही है जिनके अंक 75% से ज्यादा और 85% से कम और वह प्रोत्साहन योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं छात्रों का कहना है कम से कम शिक्षा प्रोत्साहन में राजनीति नहीं होना चाहिए सभी को समान रुप से देखना चाहिए चाहे वह सामान्य वर्ग से हो पिछड़ा वर्ग से हो या हरिजन आदिवासी वर्ग से l


हरपालपुर - बुन्देलखण्ड में प्रसिद्र दर्शनीय स्थलों की कमी नही बस कमी हैं तो इनका पर्यटक नक्से पर नहीँ होना यदि पुरातत्व विभाग ने इस इतिहासिक मंदिर पर ध्यान दिया होता तो ये शिवमंदिर भी खजुराहो एवं कोणार्क के सूर्य मंदिर जैसा दुनिया के पर्यटक नक्से पर होता 

 जिला मुख्याल छतरपुर से 60 किलों मीटर नौगॉंव तहसील के अंर्तगतआने वाले हरपालपुर नगर से सटा हुआ गॉंव सरसेड़ जहा छठवीं शताब्दी में नागराजों की राजधानी रहे इस गॉंव में   बना शिव मंदिर जो पहाड़ की गोद में बना हैं जो पूरी तरह पत्थरों को काट कर बनाया गया हैं विशाल भूतेश्वर महादेव का मंदिर न जाने कितने' रहस्यों को मंदिर अपनी दीवारों में छिपाये 

नागराजाओं की आस्था विश्वास का प्रतीक अनोखा शिवमंदिर जो कोर्णाक खजुराहों मंदिरों की तरह विश्व विख्यात भले ही न हो पर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं कौतुहल और जिज्ञासा केंद्र वर्षों से बना हैं सरसेड में छठवीं शताब्दी में नागराजाओं की रियासत हुआ करती थी नागराजाओं के काल में जो मंदिर मठ किले बनाये जाते थे उस में पत्थर का उपयोग किया जाता था चूने का उपयोग नही करते थे  सरसेड़ में स्थित भूतेश्वर महादेव का मन्दिर का निर्माण नागराजा शांतिदेव के द्वारा कराये जाने के प्रमाण इतिहास में मिलते हैं गॉंव में किंदवंती हैं कि सूखा अकाल पड़ने पर राज्य की जनता त्राहि त्राहि कर उठी तो नागराजा शान्तिदेव ने इस आपने राज्य की जनता को बचाने के लिये शिव उपासना तो शिव जी ने स्वप्न में दर्शन दे कर कहा कि इस पहाड़ पर कही भी खोदो पानी ही पानी होगा जिसका आज भी प्रमाण हैं मंदिर के पास पहाड़ बने पांच जल कुंड को भीषण सूखे में भी पुरेवर्ष भर  पानी से भरे रहते इस मंदिर के पास एक गणेश मंदिर जिसके पास से एक गुफ़ा अंदर की ओर जाती हैं 

हर शिवरात्रि पर लगता हे विशाल मेला 
मनोकामना पूर्ण होती हैं 

भूतेश्वर महादेव के मंदिर में दूरदराज आने वाले श्रद्धालु शिवलिंग पर जलचढ़ा कर पूजाचर्ना करते हैं मंदिर में लगे जीर्णाद्धार के बोर्ड एवं सैकड़ो की संख्या में लटकते झूमर मनोकामना पूर्ण होने के गवाह हैं 

मंदिर की विशेषता 
भूतेश्वर महादेव मंदिर की विशेषता हैं शिवलिंग के ऊपर विशाल चट्टान हैं जो लोगों की मान्यता अनुसार प्रत्येक पांच वर्ष में इंच ऊपर उठती हैं दर्शन को आने वाले श्रदालु पहले लेट पर शिवलिंग की परिक्रमा किया करते थे आज के समय श्रदालु बैठकर आराम से परिक्रमा कर लेते हैं मंदिर के प्रवेश द्वार के पास स्थित पथ्थर पर सूर्यभगवान की ,प्रतिमा जो पथ्थर को काट कर उकेरी गई गई मंदिर के पुजारी जो वर्तमान के मंदिर की देखभाल एवं पूजा अर्चना करते तीन पीढ़ियों से मंदिर में उनके परिवार के लोग पूजा करते हैं 

शिवरात्रि पर लगता हैं मेला 
इस मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर मेले का आयोजन किया जाता जिस में शिवपार्वती विवाह सहित रामलीला का आयोजन किया जाता शिवरात्रि के दिन हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मंदिर में शिव दर्शन को आती हैं इस बार मेले के आयोजन के लिये सरसेड सरपंच रामकुमारी अरजरिया द्वारा विशेष व्यस्था की जाती हे जिससे मंदिर आने जाने वाले श्रदालुयो को कोई परेशानी न हो साथ चाय पानी की व्यस्था भी निशुल्क की जाती हे !



राजनगर से विक्रम सिंह,पृथ्वीपुर से बृजेंद्र सिंह,पवई से भुवन विक्रम सिंह,छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी और बिजावर से नितिन चतुर्वेदी पर बनी सहमति..
भोपाल:मध्य प्रदेश में इसी साल 2018 में विधानसभा चुनाव होने हैंlबीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैlवहीं सर्वे के आधार पर कांग्रेस की पहली सूची तैयार हो गई हैl छतरपुर जिले में  राजनगर से  वर्तमान विधायक विक्रम सिंह नातीराजा के साथ पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी के अनुज आलोक चतुर्वेदी को छतरपुर से और पुत्र नितिन चतुर्वेदी को बिजावर से चुनाव लड़ सकती हैlपन्ना जिले की राजनीति में अब पवई विधानसभा क्षेत्र से भैया राजा के पुत्र भुवन विक्रम सिंह केशु राजा को मैदान में उतार रही है भैया राजा  पवई विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक पन्ना कॉपरेटिव बैंक के तीस वर्ष अध्यक्ष रहे हैl टीकमगढ़ जिले की टीकमगढ़ जिले की राजनीति में एक बार फिर टीकमगढ़ से यादवेंद्र सिंह जग्गू राजा एवं पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से बृजेंद्र सिंह राठौर को मैदान में ला सकती हैI कांग्रेस की पहली सूची मै 75 नामों की लिस्ट जारी होगी जिनमें से यह नाम प्रमुख हैIपुष्पराजगढ़- फुंदेलाल सिंह,पाटन-नीलेश अवस्थी,कोतमा-मनोज कुमार, पोहरी- हरिवल्लभ शुक्ला,सेवड़ा- घनश्याम सिंह,भांडेर- महेंद्र बौद्ध,जबलपुर पूर्व-लखन घनघोरिया,जबलपुर उत्तर-नरेश सराफ,जबलपुर पश्चिम- तरण भनोत,चंदेरी-गोपाल सिंह चौहान,ब्यावरा-रामचन्द्र दांगी,खिलचीपुर-प्रियव्रत सिंह,नरसिंहगढ़-गिरीश भंडारी,सांरगपुर-कृष्ण मोहन मालवीय,डिंडोरी-ओंकार सिंह मरकाम,डबरा-इमरती देवी,छिंदवाड़ा-दीपक सक्सेना बड़नगर-महेश पटेल,पंधुरना- जितेंद्र उइके,टीकमगढ़- यादवेन्द्र सिंह,सिरोंज-गोवर्धन उपाध्याय,राउ-जितेंद्र पटवारी,
पाढुना-जतन उइके,पृथ्वीपुर- बजेंद्र प्रताप सिंह,
जतारा-दिनेश अहिरवार,
अमरवाड़ा- कमलेश शाह,बमोरी-महेंद्र सिंह,सिसौदिया,बेतूल-विनोद डागा,मंडला- संजीव उइके,भितरवार-लाखन सिंह यादव,ग्वालियर दक्षिण-रमेश अग्रवाल,ग्वालियर ग्रामीण-राकेश सिंह चौहान,देपालपुर-सत्यनारायण पटेल,आलोट- प्रेमचंद गुडडू,कालापीपल-राजेन्द्र मण्डलोई,शुजालपुर- योगेन्द्रसिंह,छतरपुर-आलोक चतुर्वेदी,राजनगर-विक्रम सिंह नातीराजा,बिजावर- नितिन चतुर्वेदी,राघौगढ़-जयवर्धन सिंह,सुरखी-गोविन्द सिंह राजपूत,खुरई-अरुणोदय चौबे,देवरी-हर्ष यादव,बंडा- नारायण प्रजापति,नरयावली- सुरेन्द्र चौधरी,पवई-भुवन विक्रम सिंह,पथरिया-राजा पटैरिया,लहार-गोविंद सिंह,पिछोर- के पी सिंह,चुरहट- अजय सिंह,गुढ-सुन्दर लाल तिवारी,मेहगांव-ओ.पी.एस.भदौरिया,अटेर-हेमंत कटारे,जबेरा-प्रताप सिंह लोधी,चचौडा-लक्ष्मण सिंह से प्रमुख नाम है जिन्हें पार्टी टिकट दे सकती है

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने के लिए गंभीर नजर आ रही है इसीलिए हर छोटे विषय को भी गंभीरता से लिया जा रहा है अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा बुंदेलखंड में दलित पिछड़े समाज में अपना महत्व रखने वाले पूर्व सांसद लोकसभा राज्यसभा बृजलाल खाबरी जी को मध्य प्रदेश की आरक्षित सीटों का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था उनके महत्व और समाज में उनकी पकड़ को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें मध्य प्रदेश की समान सीटों में भी पर्यवेक्षक बनाया गया है जहां पर अनुसूचित जाति वर्ग का मत प्रतिशत अधिक है मध्य प्रदेश की ऐसी 72 सीटों का उन्हें पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है
उनमें से प्रमुख सीटें हैं बुंदेलखंड , सागर संभाग ,विंध्य क्षेत्र, ग्वालियर संभाग ,चम्बल संभाग , महाकोशल संभाग हे अगर कांग्रेस पार्टी इसी तरह दलित पिछड़े वर्ग के नेताओं को सम्मान और उनको महत्व देती है तो इसमें कोई दो राय नहीं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने से कोई रोक पाएगा क्योंकि मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्ग का मत प्रतिशत 50% से ऊपर है वही अनुसूचित जाति का 16 % के ऊपर है आदिवासी समाज का वोट भी 21 से % के आसपास है इस स्थिति में अरे समाज के लोगों को सम्मान दिया जाता है तो समाज का वोट जो पहले से कांग्रेस में जाता रहा है कुछ वर्षों से कांग्रेस पार्टी से कटा है वोट कांग्रेस पार्टी में वापस आ जाएगा।
बृजलाल खबरी जी ने पब्लिक मीडिया  को जानकारी दी कि उनका मध्यप्रदेश में आने का केवल एक ही उद्देश्य है कि मैं माननीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी है मध्य प्रदेश में लगातार दलित पिछड़े आदिवासी भाइयों के ऊपर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं हमारे वर्ग के युवाओं पर फर्जी प्रकरण दर्ज कर उनका भविष्य खराब किया जा रहा है वर्तमान में मध्यप्रदेश में दलित पिछड़े समाज पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं अगर सब लोग एक साथ एक ताकत बनकर इस भाजपा सरकार को हटाने में हमारा सहयोग करें जल्दी मैं मध्यप्रदेश के सभी प्रभारी क्षेत्रों में विधानसभा दौरे कर पार्टी की स्थिति को मजबूत करूंगा और जो भी स्थिति ग्राउंड लेवल में वह सही जानकारी पार्टी के वरिष्ठ को भेजी जाएगी मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने के लिए गंभीर नजर आ रही है इसलिए हर छोटे से विषय को भी गंभीरता से लिया जा रहा हे।
बृजलाल खबरी जी ने मध्यप्रदेश में पूर्व में भी काम किया हे और उन्हें हर विधानसभा का अच्छा नॉलेज हे पार्टी के इस नर्णय से युवाओं में काफी खुसी देखि जा रही हे।


हरपालपुर : ग्राम सरसेड एक माह से बिजली ना आने के कारण परेशान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग  दफ्तर में जाकर  लगाए oic  मुर्दाबाद के नारे  लगाकर धरने पर बैठे । एक माह से बिजली आने के कारण ग्रामीण किसानों  में गुस्से का अक्रोस,  ग्राम वासियों ने एकजुट होकर  सैकड़ों की संख्या में  पहुंचे हरपालपुर बिजली विभाग को  घेर लिया और बिजली विभाग के अधिकारी ओआईसी कर्मचारी खिलाफ  जोरदार नारेबाजी  कड़ी धूप में  लगभग  2 घंटे  तपती जमीन में बैठकर  जमकर किया प्रदर्शन जब तक  DP नहीं आ जाती तब तक हम धरने पर से नहीं उठेंगे ग्रामीणों ने दूर भाषा फोन  पर  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पारस जैन को अपनी समस्या बताई   तो उनके निर्देश पर  शाम को DP तत्काल हरपालपुर पहुंची !
इन ग्रामीणों ने दी जानकारी की शिकायत करने पर भी नहीं होता बिजली पर कोई सुधार मौजूद ग्रामवासी  राजेश पटेरिया  राजेश  भूपेंद्र सिंह  रघुराज सिंह  जितेंद्र सिंह  कृपाल  अहिरवार  छोटू राजा  प्रमोद सोनकिया टिंकू अहिरवार ग्रामीणों  ने बतया एक महीने लाइट की डीपी खराब होने पर  पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है , और गर्मी के दिनों  में विजली न होने से लोगो को घरों में रहना मुश्किल सा हो गया राकेश महाराज ने बतया गर्मी में विजली न होने से  मोटर  न चल पाना गांव में पानी की समस्या उभर आई है जिससे कई गाय व जानवरो को प्यास के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और गांव में बच्चे बूढ़े को गर्मी  कारण  भयंकर बीमारियां को शिकर बन रहे !
इनका कहना - गांव का बिजली का बिल बकाया इसलिए अभी तक dp नहीं बदली गई गांव के लोग यदि बिजली का बिल समय पर भुगतान करते रहें इस तरह की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा
अनिल खरे कनिष्ठ अभियंता हरपालपुर

ब्रेकिंग न्यूज़-
छतरपुर:रेत माफियाओ ने सुरा रेत डम्प पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां,डुमरा तिराहा पर भी फैलाई गोलिया चलाकर दहसत,रेत डम्प में लेनदेन को लेकर हुआ विवाद,खजुराहो के कुछ गौतम बंधुआ का है रेत डम्प पर कब्जा,सरपंच के नाम है डम्प की परमिशन,पुलिस जांच में जुटी,लवकुश नगर थाना के संजय नगर के पास है सुरा रेत डम्प


छतरपुर तालाबो पर हो रहे लगातार अतिक्रमण करियो के खिलाफ चली शोसल मीडिया पर मुहिम,केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कलेक्टर रमेश भंडारी को फोन लगाकर  अतिक्रमण करियो पर कार्यवाही के निर्देश दिए,तो वही समाज सेवी राजू सरदार ने ADM को धमकी देकर कहा अतिक्रमण हटाओ नही तो ठीक नही होगा,तभी गुस्साई महिला कॉंग्रेस ने जिला प्रशासन को बोला अगर अतिक्रमण नही हटा सकते तो चूड़ियां पहनलो,प्रशासन हरकत में आया और तहसीलदार आलोक वर्मा ने मौके पर पहुचकर अतिक्रमण करियो के खिलाफ मामला दर्ज कर संकट मोचन तालाब पर स्टे लगा दिया


ब्रेकिंग न्यूज़/छतरपुर/उड़ीसा से आता म.प्र. में गांजा की जाती  तस्करी,ASP जयराज कुबेर,सहित CSP राकेश शंखवार की टीम ने छापा डाल कर पकड़ा 10 लाख का गांजा,3 गाड़ियों से 3 बोरा गांजा किया जप्त,
1 आरोपी राममिलन दीक्षित गिरफ्तार,महराजपुर थाना क्षेत्र का मामला


ग्वालियर: नई दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही  एक्सप्रेस की चार बोगियों में सोमवार को भयंकर आग लग गई जिसमें ट्रेन की  b6 .b7  एसी बोगियां जलकर खाक हो गई।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिरलानगर स्टेशन के करीब ट्रेन में यह भीषण आग सुबह लगभग 11 बजकर 30  मिनट पर आग लगी थी, हालांकि इस दुर्घटना में सभी यात्री सुरक्षित बताए ,जानकरी  के अनुसार ट्रेन के एसी कोच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। मौके पर दमकल, राहत बचाव टीम, और पुलिस बल तैनात है।अधिकारियों के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है !रेलवे अधिकारी के मुताबिक ट्रेन के बी-6 और बी-7 कोचों में सबसे पहले आग लगी थी।उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जाएगा। आग लगने के कारण इस रूट पर ट्रेनों के आवागमन को बंद कर दिया गया है।उत्तर रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
ग्वालियर हेल्पलाइन नंबर 1800111189
ग्वालियर स्टेशन मैनेजर का नंबर- 0751-2340706

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget