.शिवराज सरकार में बालिकाओं के साथ दरिंदगी: मंदसौर में 8 साल की मासूम से हैवानियत. | n n Halloween Costume ideas 2015

.शिवराज सरकार में बालिकाओं के साथ दरिंदगी: मंदसौर में 8 साल की मासूम से हैवानियत.

भोपाल|जिस प्रदेश में बच्चियों से हैवानियत की सजा फांसी हो, जहां के मुख्यमंत्री प्रदेश की बच्चियों को भांजियां मानते हो ऐसे प्रदेश में भी महिला अपराधों की घटनाएं चौंकाती है| एक और दरिंदगी का मामला मंदसौर में सामने आयाlजहां बदमाश ने एक 8 साल की बालिका का अपहरण कर अपनी हवस का शिकार बनाया और झाड़ियों में फेंक दियाIइस घटना से इलाके में बेहद आक्रोश है, वहीं कांग्रेस ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया हैI गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं मध्य प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार से सवाल किया है आखिर बहन बेटियों को कब सुरक्षित माहौल मिलेगाlमंदसौर में हुई घटना को उन्होंने कहा है "प्रदेश में मासूम बालिकाओं के साथ दरिंदगी की घटनाएँ जारी,मंदसौर की घटना निंदनीय।हाल ही के सर्वे में सामने आया कि भारत में महिलाएँ सबसे ज़्यादा असुरक्षित है,वहीं मध्य प्रदेश महिला अपराध में देश में पहले से ही नंबर एक है। इन घटनाओं पर कब रोक लगेगी? कब बहन-बेटियाँ को सुरक्षित माहौल मिलेगा?"
दरअसल, बुधवार को मंदसौर के बस स्टैंड के पीछे लक्ष्मण दरवाजे के पास झाड़ियों के बीच नाले किनारे एक बालिका बदहवास हालत में मिली। बदमाश ने अपहरण कर बालिका के साथ दुष्कर्म किया और वहां फेंक दिया। पुलिस ने एक आरोपी इमरान उर्फ भय्यू मेव पिता जहीर खां मदारपुरा (20) को गिरफ्तार किया है। वह हम्माली करता है। पुलिस ने बताया आरोपी नशे का आदी है।  मंगलवार को स्कूल के बाहर बालिका को खड़ी देखकर मिठाई खिलाने के बहाने आरोपी अपने साथ ले गया।  दो-ढाई घन्टे तक वहीं रहा। बाद में उसने चाकू से गले पर वार किया। बेहोश होने पर उसे मरी हुई समझकर छोड़कर भाग गया। आरोपी पर शहर कोतवाली में दो अपराध दर्ज है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार हुआ और टांके लगाए गए। हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर एमवायएच में रेफर कर दिया गया।  
Labels:

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget