पब्लिक मीडिया दतिया : दतिया जिले में हुआ अखिल भारतीय माँझी सभा आयोजित प्रतिभा छात्र छात्रा सम्मान समारोह कार्यक्रम , आयोजित कार्यक्रम में समाज के प्रतिभा शाली छात्रों का सम्मान किया गया ! जिन छात्रों ने 10वीं 12वीं म.प्र. बोर्ड आयोजित परीक्षा में 75 ,80 ,90,95,अच्छे अंक लाकर सफलता हासिल की अपने माता-पिता का नाम रोशन किया समाज का और जिले का नाम भी रोशन किया है , समाज के इस सभी प्रतिभाशाली छात्रों का ,अखिल भारतीय माँझी सभा ने सम्मान किया व कहां की हमें हमारी युवा समाज पर गर्व है, इन सभी बच्चों का हुआ सम्मान माधुरी माँझी 92,अलका रैकवार 91, मनीष माँझी 93 ,शालू रैकवार 91, मंजेश माँझी93 ,भूपेंद्र केवट 91 ,अनुराधा मंझि 88, कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चे रहे मौजूद !
10 जून रविवार को इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ सुकर्ण मिश्र जी रहे ,अध्यक्षता एन पी बाथम और मुख्य वक्ता कामना सिंह चौहान जी ,विशिष्ट अथिति जयश्री बाथम जी ,अध्यक्ष जी ग्वालियर कालीचरण कुशवाह जी ,गायत्री चौहान ,ममता बाथम जी ,ममता शर्मा जी ,रवि बाथम राजेश बाथम अंकुर जी गयादीन जी पुष्पेंद्र बाथम जी और आयोजक अमित रैकवार गोधन केवट सुरेश केवट प्रभा मंझि आरती माँझी जयसिंह माँझी मातादीन माँझी अशोक मास्टर ब्रजेश मास्टर राजकुमार माँझी प्रदीप मांझी कार्यक्रम संयोजक नीमा माँझी मुख्य संरक्षक धर्मेन्द्र माँझी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित हुआ और संचालन रामशंकर योगी जी आभार मुकेश मांझी जिला अध्यक्ष ने किया साथ में बच्चों को यह संदेश दिया कि पढ़ो और खूब आगे बढ़ो, समाज का नाम रोशन करो






Post a Comment