
पब्लिक मीडिया:आशीष रैकवार हरपालपुर|नगर में फिर से चोर गैंग सक्रिय हो गया है। रात होते ही चोर गैंग उन घरों की तलास में रहता हे ! जिन घरों में ताले पढ़े हो ,जो की शूनसान कालौनी में बने हो ,जहां कोई आता जाता न हो , राजा कॉलोनी में यह चर्चा हो रही ,चोर गैंग अब खंभों पर लगी लाइटें को पत्थर मारकर तोड़ने लगे हैं ,जिससे कि अंधेरा हो जाता और चोर अपने काम को अंजाम देने में आसानी हो जाती है !
पिछले एक सप्ताह नगर के वार्ड न .10 में हुई थी चोरी घटना
डायल 100 नंबर पर पुलिस को सूचना मिलते ही , मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस , लेकिन तब तक चोर भग चूके थे ,
बता दें ,कि इसी माह मोहल्ला राजा कॉलोनी निवासी उमाकांत मिश्रा बदमाशों ने रात्री लगभग समय 12 बजे घर में चोरी की बारदात हुई थी ,नगद कुछ रूपय घर से चोरी हुये। इसके अलावा इसी सप्ताह चोरों की गैंग को फिर से नगर में वार्ड में देखा गया है। इसकी वात की सूचना वार्ड न 10 के वासी इरसाद राईन ने पुलिस को थाने में जाकर सूचना दी !!
इनका कहना : पुलिस डायल 100 की गाड़ी पूरे नगर में चक्कर लगाती रहती है , रोजना पुलिस वल स्टाफ रात बाजार में गस्त देते हैं , यदि नगर में किसी भी वार्ड में किसी को भी रात के समय ऐसा कोई अनजान व्यक्ति नजर आता है ,तो वार्ड की जनता एकत्रित होकर उसको पकड़ें य तुरंत 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दें !!
थाना प्रभारी हरपालपुर :अमित जादौन
Post a Comment