आज जानकारी पत्रकारों को देते हुए बीएसएनएल के महाप्रबंधक एमएस धाकड ने बताया कि भारत सरकार की डिजिटल भारत योजना के तहत जन कल्याण के लिए योजनाओं को जन-जन तक किफायती दरों पर पहुंचाने के उददेश्य से बीएसएनएल के एक करार पतंजलि ने किया है। इसमें उपभोक्ताओं को दो जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके साथ अनलिमिटेड कालिंग, १०० एसएमएस प्रतिदिन, रोमिंग सुविधा और ३० दिनों की वैलिडिटी भी रहेगी। इसमें अन्य प्लान ७६२ और १५८४ भी हैं। इन सुविधाओं के साथ वैलेडिटी १८० दिन एवं ३६५ दिन रहेगी। उन्होंने बताया कि समृद्धि कार्ड सौ रूपये में पतंजलि के सभी स्टोर बीएसएनएल के ग्राहक सेवा केन्द्र पर उपलब्ध रहेंगे। इस कार्ड से पतंजलि के उत्पादों पर दस प्रतिशत की छूट कैशबैक के रूप में मिलगी। साथ ही पांच लाख रूपये तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा राशि का भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर डीजीएम एडमिन मृणाल जैन, डीजीएम सिटी एपी सिंह, आईएफए एचएन सिंह, एजीएम प्रशासन आरके तिवारी, पतंजलि के जिला प्रभारी जयदयाल शर्मा, महेश खंडेलवाल, अरूण शर्मा सह प्रभारी भी मौजूद रहे।
BSNL साथ बाबा रामदेव पतंजलि कंपनी का मोबाइल कनेक्शन हुआ लॉन्च
आज जानकारी पत्रकारों को देते हुए बीएसएनएल के महाप्रबंधक एमएस धाकड ने बताया कि भारत सरकार की डिजिटल भारत योजना के तहत जन कल्याण के लिए योजनाओं को जन-जन तक किफायती दरों पर पहुंचाने के उददेश्य से बीएसएनएल के एक करार पतंजलि ने किया है। इसमें उपभोक्ताओं को दो जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके साथ अनलिमिटेड कालिंग, १०० एसएमएस प्रतिदिन, रोमिंग सुविधा और ३० दिनों की वैलिडिटी भी रहेगी। इसमें अन्य प्लान ७६२ और १५८४ भी हैं। इन सुविधाओं के साथ वैलेडिटी १८० दिन एवं ३६५ दिन रहेगी। उन्होंने बताया कि समृद्धि कार्ड सौ रूपये में पतंजलि के सभी स्टोर बीएसएनएल के ग्राहक सेवा केन्द्र पर उपलब्ध रहेंगे। इस कार्ड से पतंजलि के उत्पादों पर दस प्रतिशत की छूट कैशबैक के रूप में मिलगी। साथ ही पांच लाख रूपये तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा राशि का भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर डीजीएम एडमिन मृणाल जैन, डीजीएम सिटी एपी सिंह, आईएफए एचएन सिंह, एजीएम प्रशासन आरके तिवारी, पतंजलि के जिला प्रभारी जयदयाल शर्मा, महेश खंडेलवाल, अरूण शर्मा सह प्रभारी भी मौजूद रहे।


Post a Comment