BSNL साथ बाबा रामदेव पतंजलि कंपनी का मोबाइल कनेक्शन हुआ लॉन्च | n n Halloween Costume ideas 2015

BSNL साथ बाबा रामदेव पतंजलि कंपनी का मोबाइल कनेक्शन हुआ लॉन्च


पब्लिक मीडिया : बाबा रामदेव की स्वदेशी कंपनी पतंजली के प्रोडक्ट्स कितने पोपुलर है ये आप सभी को मालूम ही है. पतंजली के प्रोडक्ट्स जब से भारतीय बाजार में आए है तब से बड़ी बड़ी कंपनिया ढेर होगी है. रोजमर्रा के प्रोडक्ट्स बेचने के बाद अब पतंजली सिम भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में म.प्र. के ग्वालियर  में स्वामी रामदेव की विश्वविख्यात कंपनी पतंजलि द्वारा गत शुक्रवार को मध्यप्रदेश में विशेष रियायती मोबाइल कनेक्शन लॉन्च किया है। इसका आज ग्वालियर बीएसएनएल के महाप्रबंधक एमएस धाकड ने शुभारंभ किया। पतंजलि के मोबाइल कनेक्शन में १४४ रूपये के प्लान में 2 जीबी डाटा प्रतिदिन उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। 
आज जानकारी  पत्रकारों को देते हुए बीएसएनएल के महाप्रबंधक एमएस धाकड ने बताया कि भारत सरकार की डिजिटल भारत योजना के तहत जन कल्याण के लिए योजनाओं को जन-जन तक किफायती दरों पर पहुंचाने के उददेश्य से बीएसएनएल के एक करार पतंजलि ने किया है। इसमें उपभोक्ताओं को दो जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके साथ अनलिमिटेड कालिंग, १०० एसएमएस प्रतिदिन, रोमिंग सुविधा और ३० दिनों की वैलिडिटी भी रहेगी। इसमें अन्य प्लान ७६२ और १५८४ भी हैं। इन सुविधाओं के साथ वैलेडिटी १८० दिन एवं ३६५ दिन रहेगी। उन्होंने बताया कि समृद्धि कार्ड सौ रूपये में पतंजलि के सभी स्टोर बीएसएनएल के ग्राहक सेवा केन्द्र पर उपलब्ध रहेंगे। इस कार्ड से पतंजलि के उत्पादों पर दस प्रतिशत की छूट कैशबैक के रूप में मिलगी। साथ ही पांच लाख रूपये तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा राशि का भी प्राप्त होगा।  इस अवसर पर डीजीएम एडमिन मृणाल जैन, डीजीएम सिटी एपी सिंह, आईएफए एचएन सिंह, एजीएम प्रशासन आरके तिवारी, पतंजलि के जिला प्रभारी जयदयाल शर्मा, महेश खंडेलवाल, अरूण शर्मा सह प्रभारी भी मौजूद रहे।
Labels:

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget