रोजगार न मिला तो हार गई जिंदगी | n n Halloween Costume ideas 2015

रोजगार न मिला तो हार गई जिंदगी

पब्लिक मीडिया छतरपुर |मामला छतरपुर का हे जहां रोजगार मिलने से एक ओर जिंदगी हार गई ,नाम  युवक देशराज यादव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि संविदा शिक्षक भर्ती नहीं निकलने के कारण उसका शिक्षक बनने का सपना पूरा नहीं हो सका।  नगरीय प्रशासन विभाग मे अतिरिक्त सचिव आईएएस राजीव शर्मा ने फेसबुक पर इस सुसाइड नोट को शेयर किया है| उन्होंने लिखा "क्या इसे पढ़कर आपकी आंख नम होती है ,

यह लिखा सुसाइड नोट में :

मां मैं इस दुनिया से हारकर जा रहा हूं, क्योंकि मैंने संविदा शिक्षक भर्ती का बहुत इंतजार किया। 2011 के बाद इंतजार करते-करते 7 साल बीत चुके हैं फिर भी भर्ती नहीं निकली। सोचा था चुनाव के समय निकलेगी। लेकिन नहीं निकली, हमारे जैसे कई लड़कों का डीएड, बीएड में पैसा बर्बाद हुआ होगा। 7 साल इंतजार बहुत होता है। तैयारी करते-करते हम भी थक चुके थे। सफलता हमारे पास थी, लेकिन सफलता के लिए हमें मौका ही नहीं मिला। फिर अतिथि शिक्षक की नौकरी की। लेकिन उसने हमारे पेट तक का गुजारा नहीं चलता था। घर का बड़ा लड़का होने पर सारी जिम्मेदारी मेरी थी। पिताजी आंखों से हीन थे। सोचा था कि शिक्षक की नौकरी मिल जाएगी। तो माता-पिता की जिंदगी आराम से कट जाएगी। मुझे दुनिया वालों तथा गांव वालों से और परिवार वालों से बहुत प्यार मिला, लेकिन शिक्षक की नौकरी की सोच मैं दिन रात सोचा करता था कि भर्ती कब निकलेगी। इसी सोच में मेरी आंखों में आंसू सूख चुके थे। अतिथि शिक्षक में 5 साल काम किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मां मुझे माफ कर देना, क्योंकि आप की पांचों उंगलियां में से एक उंगली कटने जा रही है। लेकिन तुम चिंता मत करना क्योंकि तुम्हारे अभी चार पुत्र हैं। कोई-कोई मां तो एक एक पुत्र को रोती है। आपका पुत्र देशराज यादव योग्यता 12वीं बीए, डीएड, कम्प्यूटर
Labels:

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget