रौरा-हरपालपुर सेक्शन में क्रासिंग गेट पर घटना, गेट मैन निलम्बितपब्लिक मीडिया हरपालपुर : उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल अन्तर्गत झांसी-बांदा रेल मार्ग पर रौरा-हरपालपुर सेक्शन में रेलवे क्रासिंग (नम्बर 397सी) पर आज अपरान्ह लगभग चार बजे 51807 पैसिंजर ट्रेन के इंजन से टकरा कर गिटटी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली क्षतिग्रस्त हो गयी, किन्तु लोको पायलट की सतर्कता से ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त नहीं हो सकी और न ही कोई जनहानि हुई। इस घटना से रेलवे क्रासिंग गेटों पर रेल प्रशासन की सतर्कता व सुरक्षा की पोल खुल गयी है क्योंकि इस लाइन पर एक माह में यह दूसरा हादसा है।
बताया गया है कि झांसी से चल कर बांदा की ओर 51807 झांसी-बांदा पैैसेंजर टे्रन अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। इस दौरान ट्रेन जब रौरा-हरपालपुर सेक्शन में दौड रही थी तभी सेक्शन में स्थित रेलवे समपार फाटक नम्बर 397 सी (सरसेडा के निकट) को गेट मैन बद्री प्रसाद अहिरवार बन्द नहीं कर पाया और वहां से बिना नम्बर प्लेट का मैसी ट्रैक्टर-ट्राली में गिटटी लाद कर निकलने लगी। इसी बीच क्रासिंग गेट के निकट पैसिंजर टे्रन बढने लगी। ट्रेन के लोको पायलट ने क्रासिंग पर ट्रैक्टर-ट्राली को पार होते देख कर दुर्घटना बचाने के लिए ट्रेन की गति धीमी कर इमर्जेन्सी ब्रेक लगा दिए, किन्तु टे्रन का इंजन जोरदार धमाके के साथ गिटटी से भरी ट्राली से टकरा गया। ट्रैक्टर-ट्राली गिटटी लेकर क्रासिंग पार कर हरपालपुर की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना में ट्रैक्टर सहित उसका चालक जत्तू विश्वकर्मा तो बच गया, किन्तु गिटटी से भरी ट्राली क्षतिग्रस्त हो गयी। इस घटना से पैसिंजर ट्रेन के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी, किन्तु किसी गाडी के दुर्घटनाग्रस्त नहीं होने पर सभी ने राहत की सांस ली।
इस घटना के बाद लोको पायलट ने घटना की सूचना मुख्यालय को दी और गाडी को हरपालपुर स्टेशन पर जाकर रोक दिया। इस घटना में लोको पायलट की सतर्कता व सूझबूझ से बडा हादसा टल गया। टक्कर लगने से पैसिंजर ट्रेन के इंजन को खास क्षति नहीं पहुंची और न ही कोई जन हानि हुई। इस प्रकरण में लापरवाह पूर्ण भूमिका पर रेल प्रशासन ने गेट मैन बद्री प्रसाद अहिरवार को निलम्बित कर दिया है और घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुंच गयी। घटना की सूचना जीआरपी की चौकी में दे दी गयी है। इधर, जनसम्पर्क अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गिटटी से भरी टै्रक्टर-ट्राली को उसका चालक क्रासिंग गेट का बूम तोड कर जबरन ले गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।



Post a Comment