पब्लिक मीडिया ग्वालियर: तेजी से फैल रहा जापानी वायरस दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश चारों तरफ खतरनाक वायरस सावधान अपने आसपास की गंदगी ना रहने दें ,सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें,
राजधानी भोपाल में पिछले दिनों जैपनीज एनसेफेलाइटिस (जापानी बुखार) से हुई दो बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर में भी CMHO, सिविल सर्जन और जिला मलेरिया अधिकारी को इस सम्बन्ध में पत्र मिला है।
उप संचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं डॉ हिमांशु जायसवार के नाम से जारी पत्र में इस बीमारी के प्रकरण प्रदेश में सामने आने की बात कही गई है। डॉ हिमांशु के अनुसार मच्छर के काटने होने वाली ये बीमारी जैपनीज एनसेफेलाइटिस वायरस (JEV) के कारण होती है। जो वेक्टर मॉस्क्वीटो क्यूलेक्स ट्रीटेनिओरिनचूस एवं अन्य मच्छर द्वारा फैलाई जाती है। इस वायरस का होस्ट पिग यानि सूअर होता है। तथा संक्रमित मच्छर से मनुष्यों तक बीमारी का संक्रमण पहुँचता है। ये बीमारी बच्चों में ज्यादा पाई जाती है। इससे मृत्यु तक की सम्भावना रहती है।
प्रदेश में जैपनीज एनसेफेलाइटिस का पोजिटिव पाया जाना चिंताजनक है इसलिए इस बीमारी के संभावित मरीज सामने आते है भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार उपचार किया जाये।
पत्र मिलने के बाद ग्वालियर CMHO डॉ मृदुल सक्सेना का कहना है कि जिले में अभी इसका कोई मरीज सामने नहीं आया है। लेकिन फिर भी अस्पतालों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही जिलाअस्पताल में इसके लिए अलग से वार्ड भी तैयार कराया जा रहा है। इसके अलावा निजी अस्पतालों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उधर जिला टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि शहर में लगातार एंटी लार्वा अभियान जारी है और लोगों को मच्छर से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है।
जापानी बुखार के लक्षण :
सिरदर्द के साथ हल्का बुखार आना ,गर्दन में अकडन, शरीर में ऐंठन आना , सांस लेने में परेशानी होना,हमेशा आलस महसूस होना , बात करने में असमर्थ होना ,शरीर में कम्पन होना , मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होना !!
बचाव के उपाय : मच्छर के काटने से बचें ,फुल पेंट और फुल शर्त पहने ,अपने आसपास मच्छर न पनपने दे ,कीटनाशक दवा का छिडकाव करवाएं , घरों के अन्दर और बाहर आसपास पानी ना जमा होने दे , कूलर के पानी की नियमित सफाई करें ,शाम के समय ज्यादा मच्छर होते हैं दरवाजे बंद रखें और बाहर जाने से बचे

Post a Comment